
इन्दौर। पंचर बाइक को धक्का लगाकर ले जा रहे एक बाइक सवारों के साथ बदमाशों ने हथियारों के दम पर लूट की सनसनीखेज वारदात की। लूटेरे बिना नंबर की गाड़ी से वारदात को अंजाम देने आए थे।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कुड़ाना रोड का रहने वाला इरफान पिता इशू खान ट्रेक्टर ट्राली निर्माण के काम से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उसे किसी ने ट्रेक्टर ट्राली के बनवाने के लिए 90 हजार रुपए दिए थे। 10 हजार घर रखकर वह 80 हजार रुपए लेकर ट्राली बनवाने का सामान लेने जा रहा था। एमआर-4 रोड स्थित ईश्वर अलाय के सामने इरफान की गाड़ी पंक्चर हो गई तो वह उसे पैदल ही लेकर निकल पंचर वाले की ओर बढ़ा। इसी बीच बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने कनपटी पर हथियार अड़ाया और कहा कि जो कुछ भी जेब में हो दे दो। इस पर इरफान ने मोबाइल और जेब में रखी नकदी निकालकर बदमाशों को दे दी। बाद में बदमाश रेलवे क्रासिंग की और बाइक से भाग गए। रास्ते में ही वे मोबाइल फेंक गए। बदमाशों का पीछा किया गया, लेकिन वे वहां से भाग गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved