
इंदौर। इंदौर के संयोगितागंज इलाके में सितंबर महीने में एक ऑटो चालक युवक ने मानसिक प्रताड़ना और संपत्ति विवाद से तंग आकर जहर खा लिया था, इस दौरान युवक ने वीडियो बनाया और अपनी आपबीती जाहिर की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस मामले में संयोगितागंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है। चारो को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पति और पत्नी के बीच चल रहे संपत्ति विवाद ने हालात को इतना बिगाड़ दिया कि युवक अजय राजपूत ने पिछले साल नवलखा चौराहे पर जहर खाकर सड़क पर बेसुध पड़ा था, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा उसे उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान युवक ने मोबाइल पर प्रताड़ना का एक वीडियो भी बनाया था। जहां प्रताड़ित करने के मामले में अंकित, सपना, मुकेश और छग्गीबाई के नाम सामने आए थे। जिसमें मृतक अजय का पत्नी ममता से संपत्ति को लेकर विवाद था, जिसके कारण ममता की बहन सपना, सपना का पति मुकेश और उसका भाई अंकित उसे धमकाते थे और मकान सहित अन्य संपत्ति अपने बेटे के नाम पर करने के लिए धमकाते थे। जिससे प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया था। वही वीडियो और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर संयोगितागंज थाना पुलिस ने उसकी पत्नी सहित चार लोगों पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करचारो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved