img-fluid

इंदौर : आज सुबह फिर कई बड़े शोरूम के बेसमेंट सील

September 30, 2024

  • प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई … सामान हटाने का मौका ही नहीं दिया
  • वायएन रोड, धेनु मार्केट और उषा नगर क्षेत्र में वाहनों के शोरूम के बेसमेंट में बने गोडाउन और कार्यालय सील

इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) और प्रशासन (Administration) द्वारा बेसमेंट (Basements) में अवैध रूप से बनाए गए कार्यालयों (Offices) और गोडाउनों (Godowns) को सील करने की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी के चलते आज सुबह-सुबह अफसरों की टीम ने उषा नगर, वायएन रोड और धेनु मार्केट में कई व्यावसायिक संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए उनके बेसमेंट में पार्किंग की जगह बनाए गए गोदाम व ऑफिस सील किए। कई शोरूम में सुबह कर्मचारी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें वहां से गाडिय़ों का सामान हटाने का मौका भी नहीं मिला।



पिछले कई दिनों से प्रशासन और नगर निगम द्वारा मुहिम चलााकर बेसमेंट में हुए निर्माणों को लेकर वहां कार्रवाई की जा रही है और कई दुकानें, गोडाउन, कार्यालय अब तक सील किए जा चुके हैं। राऊ तहसीलदार, भवन अधिकारी और निगम अधिकारी विनोद मिश्रा के नेतृत्व में उषा नगर मेनरोड पर बेसमेंट के पार्किंग में यामाहा वर्कशाप द्वारा अवैध रूप से बनाए गए कार्यालय और गोडाउन सील कर दिए गए। इसके अलावा वायएन रोड पर हीरो टू व्हीलर के शोरूम में बेसमेंट की जगह कई गोडाउन, वर्कशॉप और कार्यालय अवैध रूप से बना लिए गए थे, जिन्हें भी सील करने की कार्रवाई की गई। यहां तीन से चार हिस्सों में बने गोडाउनों और कार्यालयों पर ताले जड़े गए। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक धेनु मार्केट में श्रीकृष्णा चैंबर्स के तलघर में संचालित किए जा रहे कार्यालय और कुछ अन्य संस्थानों को सील किया गया।

आज दिनभर में कई संस्थानों के बेसमेंट में भी होगी कार्रवाई
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक हर झोन के अंतर्गत व्यावसायिक इमारतों के बेसमेंट में पार्किंग की जगह बनाए गए गोडाउन और ऑफिसों की सूची निगम द्वारा पूर्व में ही तैयार कर ली गई थी और भवन अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों से तालमेल के साथ अब इन स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। आज दोपहर में फूटी कोठी चौराहे से द्वाराकपुरी होते हुए हवा बंगला तक मुख्य मार्ग पर बनी कई बड़ी इमारतों के बेसमेंट में भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर विजय नगर झोन के अंतर्गत भी कुछ बड़ी कार्रवाई की तैयारी निगम और प्रशासन के अफसर कर रहे हैं।

Share:

  • '10 वर्षों में नौकरियां घटी, कोई जुमलेबाजी इसे नहीं बदल सकती', सरकारी आंकड़ों पर कांग्रेस का पलटवार

    Mon Sep 30 , 2024
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को सरकार (Goverment) के उस दावे पर पलटवार किया है, जिसमें सरकार ने कहा है कि साल 2021 से 2024 के बीच देश में रोजगार (Employment) के आठ करोड़ अवसर पैदा हुए हैं। सरकार ने ये भी बताया कि ईपीएफओ डेटाबेस (EPFO Database) में 6.2 करोड़ नए ग्राहक जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved