
इंदौर। दूषित पानी के कारण त्रासदी को झेल चुके भागीरथपुरा के 30 प्रतिशत क्षेत्र में आज शाम से नल के माध्यम से जल का प्रदाय शुरू हो जाएगा। इस पानी का क्षेत्र के नागरिक उपयोग भी कर सकेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में पानी की नई लाइन डालने और ड्रेनेज की नई लाइन डालने का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि यह सभी लाइन निर्धारित समय से बहुत ज्यादा कम समय में डाल दी जाए। इसके साथ ही भागीरथपुरा के 30 प्रतिशत क्षेत्र में जहां पर की बेहतर लाइन डाली हुई है, वहां पर पानी को चेक करने और उसके नमूने लेने का काम बार-बार किया जा रहा था।
इस लाइन में कुछ बोरिंग की लाइन भी जोड़ दी गई थी, जिसके चलते हुए इस लाइन का पानी भी दूषित हो गया था। अब बोरिंग की लाइन को इस लाइन से पूरी तरह से हटा दिया गया है। इसके साथ ही इस लाइन में आने वाले पानी के नमूने लेकर जांच करने का काम भी कर लिया गया है।
भार्गव ने बताया कि आज शाम से भागीरथपुरा के 30 प्रतिशत क्षेत्र में पाइप लाइन के माध्यम से नल में पानी दिया जाएगा। यह पानी ऐसा होगा, जिसका क्षेत्र के लोग उपयोग भी कर सके। अभी भी नगर निगम द्वारा पानी को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरती जा रही है। क्षेत्र के लोगों से अभी भी यही कहा जाएगा कि वह नगर निगम के टैंकर से ही मिलने वाला पानी पीने के रूप में उपयोग करें। भागीरथपुरा की छोटी-छोटी गलियों में जहां पर टैंकर नहीं जा पा रहे हैं वहां पर 50 फीट लंबा प्लास्टिक का पाइप लगाकर लोगों के घरों तक पानी देने का काम किया जा रहा है। भार्गव ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved