
फिर वही लापरवाही… पिछले साल भी निगम के वाहनों में हुई थी शव की फजीहत
इन्दौर। शवों (Bodies) को ले जाने में एक बार फिर नगर निगम (municipal Corporation) की लापरवाही सामने आई है। कल निगम के उद्यान विभाग (garden department) के वाहन, जिसको शव वाहन बनाया गया है, उसमें कोरोना संक्रमित (corona infected) का शव ले जाया जा रहा था, लेकिन वाहन का दरवाजा पीछे से खुला हुआ था। शव को बांध भी नहीं रखा था। पिछले साल भी निगम के वाहन में शव की फजीहत देखी गई थी।
पिछले साल भी नगर निगम (municipal Corporation) के उद्यान विभाग (garden department) के वाहनों को शव वाहन बनाया गया था, लेकिन कर्मचारियों को शव वाहन चलाने और शव को रखने की ट्रेनिंग नहीं देने के चक्कर में शव की फजीहत हुई थी। एक बार तो शास्त्री ब्रिज (Shastri Bridge) पर कोरोना पीडि़त के शव से खून निकल रहा था और ब्रिज पर फैलता जा रहा था। कल फिर एक और लापरवाही नजर आई, जब राजकुमार ब्रिज से कोरोना संक्रमित का शव वाहन में ले जाया जा रहा था और वाहन के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। वाहन भी इतनी तेज गति से चलाया जा रहा था कि जरा-से झटके में शव स्टैंड पर से खिसककर सडक़ पर आ जाए। दरअसल इस वाहन में ऐसी व्यवस्था नहीं है कि शव को व्यवस्थित तरीके से रखा जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved