
दोनों ने मुंडेर पर खड़े होकर एक-दो-तीन बोला, प्रेमी की मौत हो गई, पुलिस के डर से उठाने जा रहे थे यह कदम
इंदौर। प्रेमिका को भगाकर इंदौर (Indore) लाए एक युवक और उसकी प्रेमिका से चंद कदम दूर पुलिस (Police) खड़ी थी। दोनों ने आत्महत्या (Suicide) के लिए एक छत से छलांग लेने का निर्णय लिया। युवक ने तो ईमानदारी से छलांग लगा दी, लेकिन प्रेमिका डर के मारे पीछे हट गई। प्रेमिका को पुलिस ने उसके परिजन को सौंप दिया, जबकि युवक की मौत हो गई।
आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने बताया कि पालदा (Palda) में एक मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर मोनू पिता रामदीन ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों गुना से भागकर इंदौर आए थे। पुलिस की टीम दोनों के पीछे लगी थी। कल पालदा क्षेत्र मेें एक मकान के दूसरे माले की मुंडेर पर दोनों खड़े हो गए। पीछे गुना पुलिस खड़ी थी। दोनों ने कूदने के लिए एक-दो और तीन तक गिनती बोली, इसके बाद मोनू तो कूद गया, लेकिन उसके साथ आई प्रेमिका पीछे हट गई। मोनू की अस्पताल में मौत हो गई। उसकी प्रेमिका को पुलिस गुना ले गई और परिजन को सौंपा। बताया जा रहा है कि मोनू पर गुना में प्रेमिका के अपहरण का केस दर्ज था। उसकी प्रेमिका नाबालिग है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved