img-fluid

INDORE : मारपीट कर धर्म बदलवा रहे, नाचने पर किया मजबूर

January 27, 2021


इंदौर। धर्मांतरण मामले में थाने में जो रिपोर्ट लिखाई है गई उसके अनुसार फरियादिया शालिनी कौशल का कहना है कि मां रानी और पिता राकेश उसे नानी के घर ले जाने का बोलकर घर से लेकर उक्त जगह लेकर आए थे। यहां आते ही कुछ लड़कियों ने खीच लिया और मारपीट करने लगी। एक हॉल में जबरदस्ती बैठा दिया। मंच पर एक धर्म विशेष के गाने बज रहे थे। मुझे नाचने को कहा गया। वे बोल रहे थे धर्म बदलवा रहे है। अब तुम्हारी सारी समस्याए दूर हो जाएगी। मेरे अलावा भी यहां कई महिलाएं और पुरुष थे जो मेरे तरह बरगलाकर लाए गए थे। उन्हें हॉल में मौजूद गणेश निमामा, लवीना, हेमंत, कांता, शांति, मनीष विपिन, जितेंद्र और रूबीना कह रहे थे कि अब तुम्हारे सारे दुख दर्द दूर होने वाले है। तुम जिसकी शरण में जाने वाले हो वे तुम्हें चंगा कर देंगे। शालिनी ने एफआईआर में यह भी लिखवाया कि जब वह वहां से उठकर जाने लगी तो वे कहने लगे कि यहां सिर्फ आने की परमिशन है, जाने की नही।


मेरी हिंदू धर्म में आस्था…
शालिनी का कहना है कि वह हिंदू धर्म में जन्मी है। हिंदू धर्म का पालन करती आई है। हिंदू धर्म के भगवानों के अलावा किसी अन्य धर्म के भगवान में दिलचस्पी नही हैं। मां-बाप जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा रहे थे।

Share:

  • मोघे और मेंदोला को मिली बड़ी जवाबदारी

    Wed Jan 27 , 2021
    नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति और योजना तैयार करेगी समिति इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाई गई चुनाव संचालन समिति में इंदौर से वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे और विधायक रमेश मेंदोला को बड़ी जवाबदारी दी गई है। मोघे को जहां विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है, वहीं मेंदोला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved