img-fluid

इन्दौर: असंतोष पर लीलापोती करते नजर आए नगर अध्यक्ष

October 29, 2025

भाजपा एक परिवार है, अनुशासन हमारी पहचान… असंतोष पर कांग्रेस पर आरोप मढ़ दिया

इन्दौर। भाजपा (BJP)  के नगर अध्यक्ष (City president) सुमित मिश्रा (Sumit Mishra) ने कल भाजपा कार्यालय पर असंतोषी लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर लीपापोती करते कहा कि भाजपा एक अनुशासित, विचारधारा आधारित और संगठनात्मक मूल्यों पर चलने वाला दल है। जिले में हाल ही में घोषित कार्यकारिणी पूरी तरह से संगठन की प्रक्रिया और व्यापक परामर्श के बाद बनाई गई है, जिसमें प्रत्येक समाज, वर्ग और क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की घोषणा के बाद कुछ तत्वों द्वारा जानबूझकर भ्रम और दुष्प्रचार फैलाने का प्रयास किया गया, जबकि जिन कार्यकर्ताओं के नामों को लेकर इस्तीफे की अफवाहें फैलाई गईं, उन्होंने स्वयं वीडियो जारी कर इन बातों का खंडन किया है। मीडिया रिपोर्टों में भी यह स्पष्ट हुआ है कि दुष्प्रचार फैलाने वाले कुछ लोगों के संबंध कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।


भाजपा कार्यालय पर हंगामा करने वालों में पूर्व विधायक जिराती का दामाद भी शामिल
शहर में कल भाजपा कार्यालय पर हुए बड़े घटनाक्रम में प्रदर्शन करने वालों में राऊ से पूर्व विधायक जीतू जिराती के दामाद मनीष चौधरी का भी नाम सामने आया है। सूत्रों के अनुसार मनीष चौधरी भी प्रदर्शन करने वालों में सबसे आगे नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। चौधरी के साथ जिस निलेश चौधरी के समर्थन में यह लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे उसका भतीजा गौरव चौधरी, एबीवीबी से शिवम पटवारी भी अपनी टीम के साथ चल रहे थे।

खाती समाज के नेताओं ने वीडियो जारी कर इस्तीफे की बात को नकारा
भाजपा कार्यालय पर खाती समाज के कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर कार्यकारिणी में अपने समाज की उपेक्षा से नाराज होकर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के पोस्टर और नेमप्लेट पर कालिख पोतने के साथ ही उनका पुतला भी फूंका गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर भी वायरल हुई थी कि खाती समाज के सभी भाजपा नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, मगर नेताओं ने वीडियो जारी कर सामूहिक इस्तीफे की बात को नकारा है।

शंकर लालवानी के समय भी हुई थी ऐसी घटना, प्रदर्शनकारी वनवास काट रहे हैं
कल भाजपा कार्यालय दीनदयाल भवन पर नगर कार्यकारिणी में अपने समाज के लोगों को स्थान नहीं मिलने से नाराज खाती समाज के कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का पुतला दहन कर उनके पोस्टर और नेमप्लेट पर कालिख पोती गई, जिसका अब जमकर विरोध शुरू हो गया है और सुमित मिश्रा की टीम इन विघ्नसंतोषियों से निपटने की तैयारी में लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर भाजपा कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी शंकर लालवानी जब नगर अध्यक्ष थे, तब प्रमोद झा के समर्थकों द्वारा नगर कार्यकारिणी में की गई उनकी उपेक्षा को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय में जमकर हंगाम किया गया था और तोडफ़ोड़ तक कर डाली थी, जिसका परिणाम यह हुआ कि प्रमोद झा आज राजनीतिक जीवन का वनवास पिगडंबर स्थित नीम करोली धाम पर भक्ति और साधु-संतों के साथ काट रहे हैं।

नशे में धुत हो किया हंगामा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यालय पर खाती समाज के चंद लोग प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। उनमें नशे में धुत दिखाई दे रहा मिलाप मिश्रा ब्राह्मण समाज से आता है और वह क्यों खाती समाज के प्रदर्शन में शामिल हुआ। उक्त नशेड़ी ने ही आवेश में आकर सुमित मिश्रा के पोस्टर और नेमप्लेट पर कालिख पोती थी। इस पर भी लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि मिलाप से इस बारे में पूछताछ करना चाहिए कि उसने किसके कहने पर यह किया।

पुतला दहन के लिए बिकने से रह गया रावण ले आए
खाती समाज के नाम पर प्रदर्शन करने वालों को इतनी जल्दी थी भाजपा कार्यालय पर हंगाम करने की कि उन्हें पुतला बनाने का समय नहीं मिला तो वह दशहरे पर रेडीमेड रावण के लिए तैयार किए गए पुतले को ही ले आए, जो उस समय बिकने से रह गया था। असंतोषियों ने उक्त रावण के पुतले पर ही मिश्रा का पोस्टर लगाया और आग के हवाले कर दिया।

Share:

  • अमित शाह को एनाकोंडा बताने पर उद्धव पर शिंदे का पलटवार, बोले- मुंबई की तिजोरी निगल ली, पेट नहीं भरा

    Wed Oct 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister Eknath Shinde) ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उद्धव खुद ही एनाकोंडा हैं, जो मुंबई की तिजोरी पर कब्जा कर लिया है। दरअसल, शिवेसना (यूबीटी) प्रमुख ने एक दिन पहले ही केंद्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved