
पूर्व पार्षद दिलीप कौशल के नेतृत्व में छावनी चौराहे पर नागरिको ने हस्ताक्षर कर अपने वोट की सुरक्षा मांगी
मतदाता-सूची SIR में इंदौर में 5.68 लाख से अधिक मतदाता मौके पर नहीं मिलने से वोट-चोरी रोकने के लिए कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
इंदौर. भारत निर्वाचन आयोग (EC) द्वारा मतदाता-सूची में विशेष गहन पुनिरिक्षण (SIR) कार्यक्रम के अतर्गत इंदौर (Indore) जिले का 100% सर्वे करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) जिला इंदौर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट अनुसार इंदौर जिले की 09 विधानसभा क्षेत्रों में 5 लाख 58 हजार मतदाता मौके पर नहीं मिले है जिनमे 41,625 मृतक, 2,68,303 उल्लेखित पते पर नहीं मिले, 2,03,834 शिफ्टेड, 19,154 रीपीटेड, 25,962 अन्य है
पूर्व पार्षद श्री दिलीप कौशल ने बताया की विगत विधानसभा चुनाव 2023 में इंदौर जिले की 09 विधानसभा के नतीजो में हार जीत का अंतर कुल 4,17,717 वोटो का रहा है जिसमे देपालपुर में 13698, इंदौर-1 में 57939, इंदौर-2 में 107047, इंदौर-3 में 14757, इंदौर-4 में 69837, इंदौर-5 में 15671, महू में 34392, राऊ में 35522 तथा सांवेर में 68854 कुल 4,17,717 का रहा है जबकी इस वर्ष SIR कार्यक्रम अंतर्गत मोके पर नहीं मिलने वाले मतदाताओ की संख्या 5.58 लाख है, जिनके गणना-पत्रक (फ़ार्म) निवेदन के बाद भी वापस नहीं बुलाये गए है और मौका पंचनामा भी नहीं बयाया गया है, SIR की स्टेटस रिपोर्ट अनुसार सभी विधानसभा क्षेत्रों का 100% सर्वे पूर्ण हो चुका है, जिसके बाद भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सर्वोच्य न्यायालय द्वारा दिनांक 14-08-25 को बिहार राज्य के सम्बन्ध में दिए गए आदेश की अवहेलना करके मौके पर नहीं मिलने वाले मतदाताओ के नाम और उनका विवरण सार्वजनिक नहीं किया है जिसके कारण मतदाता-सूची में वोट-चोरी की संभावना बड गई है, विगत 30 दिनों से चल रहा SIR कार्यक्रम में किये गए सर्वे में जो मतदाता मोके पर नहीं मिले है वह मतदाता अंतिम दौर में एकाएक प्रकट होने की संभावना है
श्री कौशल के नेतृत्व में आज छावनी चौराहे पर लापता मतदाताओ के नाम सार्वजनिक करने, पंचनामा बनाने और फर्जी वोट रोकने के लिए हजारो नागरिको ने हस्ताक्षर किये तथा अपने वोट की सुरक्षा की मांग भारत निर्वाचन आयोग से की, श्री कौशल द्वारा ज्ञाप की प्रति भारत निवचन आयोग को भेजकर मौके पर नहीं मिलने वाले मतदाताओ के सम्बन्ध में विधिक कारवाई की मांग की जायेगी
हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से रवि गुरनानी, श्रीमती सोनिला मिम्ररोट, विनीत ठाकुर, कमल वर्मा, राम यादव, दिनेश सिलावट, शैलू सेन, सुभाष सिरसिया, बादशाह मिम्ररोट सचिन सिलावट, सुनील डामोर, दिलीप बामनिया, देवेन्द्र चौहान, विनोद जगताप, मिथुन यादव, राजू सोनकर, मुकेश बाथम, अंकित पंवार, चेतन सिलावट, पम्मू राठौर, आदि उपस्थित थे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved