
इंदौर। आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर द्वारा आज बंगाली चौराहा से भंडारी रिसोर्ट की ओर कनाडिया रोड क्षेत्र में व्यापक रिमूवल एवं अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। निगम की रिमूवल टीम ने सुबह से ही संयुक्त अभियान चलाते हुए सड़क किनारे, फुटपाथ तथा सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग, बोर्ड, गुमटी एवं बाधक निर्माणों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की।
कार्रवाई के दौरान निगम टीम द्वारा 40 स्थायी लोहे के अवैध होर्डिंग, तथा 70 से अधिक लकड़ी और अस्थायी होर्डिंग हटाए गए। इसके अतिरिक्त फुटपाथ एवं सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखी गई सामग्री को हटाते हुए 10 ट्रक से अधिक सामान जप्त किया गया। अवैध रूप से लगे इन होर्डिंग एवं अतिक्रमणों के कारण यातायात बाधित हो रहा था तथा आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
निगम आयुक्त यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में सौंदर्यीकरण, सुगम यातायात एवं नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण, अतिक्रमण या बाधक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी निर्देश के अनुपालन में रिमूवल अमले ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए सभी अवैध संरचनाओं को हटाया।
कार्रवाई के दौरान निगम रिमूवल अधिकारी श्री अश्विन कल्याणे एवं निगम रिमूवल सुपरवाइजर एवं टीम के साथ कार्य के दौरान अभद्र व्यवहार करने पर राकेश जोशी एवं उदय जोशी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया, जिस पर इनके विरुद्ध थाना कनाडिया में एफआईआर दर्ज की गई। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की बाधा डालने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved