
इदौर। देवास नाका क्षेत्र में बने अवैध ढाबे को तोडऩे की कार्रवाई के लिए निगम का भारी-भरकम अमला क्षेत्र में पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक ढाबा अवैध रूप से बनाया गया है और वहां देर रात तक शराबखोरी की शिकायतें मिली हैं।
नगर निगम द्वारा पिछले दिनों शहर में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया था और अवैध शराब बेचने वालों से लेकर मादक पदार्थों के सप्लायरों के मकान तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। इसी के तहत आज सुबह निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम देवास नाका क्षेत्र में मिडलैंड ढाबे पर पहुंची। निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक ढाबा अवैध रूप से बनाया गया है। साथ ही प्रशासन की टीम ने भी वहां जमीन के मामले में छानबीन की कार्रवाई शुरू की है। ढाबे के बाहर चार दुकानें भी संचालित हो रही हैं, जिन्हें तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। निगम का अमला जेसीबी, पोकलेन के अलावा रिमूवल टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंच चुका है। ढाबे पर देर रात शराबखोरी के साथ-साथ कई अन्य शिकायतें भी मिली हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved