img-fluid

INDORE : अवैध ढाबा ढहानेे पहुंचा निगम का अमला

February 01, 2021


इदौर। देवास नाका क्षेत्र में बने अवैध ढाबे को तोडऩे की कार्रवाई के लिए निगम का भारी-भरकम अमला क्षेत्र में पहुंचा है। अधिकारियों के मुताबिक ढाबा अवैध रूप से बनाया गया है और वहां देर रात तक शराबखोरी की शिकायतें मिली हैं।


नगर निगम द्वारा पिछले दिनों शहर में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया था और अवैध शराब बेचने वालों से लेकर मादक पदार्थों के सप्लायरों के मकान तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। इसी के तहत आज सुबह निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम देवास नाका क्षेत्र में मिडलैंड ढाबे पर पहुंची। निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक ढाबा अवैध रूप से बनाया गया है। साथ ही प्रशासन की टीम ने भी वहां जमीन के मामले में छानबीन की कार्रवाई शुरू की है। ढाबे के बाहर चार दुकानें भी संचालित हो रही हैं, जिन्हें तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। निगम का अमला जेसीबी, पोकलेन के अलावा रिमूवल टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंच चुका है। ढाबे पर देर रात शराबखोरी के साथ-साथ कई अन्य शिकायतें भी मिली हैं।

Share:

  • INDORE : कड़ाके की सर्दी से हलकी राहत 2 दिन में तापमान बढ़ेगा

    Mon Feb 1 , 2021
    इदौर। जनवरी के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की सर्दी का सामना इंदौरियों ने किया। मौसम में एक बार फिर बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ में हलचल के चलते पारे में 3 से 4 डिग्री का उछाल आने के संकेत अगले 2 दिनों में मिल रहे हैं, जो चुभती ठंड से सामान्य की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved