img-fluid

INDORE : रात को झगड़े दंपति, पत्नी की हत्या, बच्चें ने खोली पोल

May 03, 2021

राजेंद्र नगर क्षेत्र के नाथ मोहल्ले में हुई वारदात, पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर
इंदौर। राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) क्षेत्र में एक घर में महिला की लाश मिली है, पुलिस हत्या (Murder) मान रही है, जबकि मृतक के बच्चों का कहना है कि रात में मम्मी पापा के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस और एफएसएल ( FSL) टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस पति को संदेही मान रही है।


राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी (TI Amrita Solanki) ने बताया कि नाथ मोहल्ले (Nath Mohalla)  में पूजा पति संजय का शव घर में मिला है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ( Police) और एपएसएल की टीम मौके पर पहुंचीं ही थी। यह बात सामने आ रही है कि पूजा की हत्या (Murder)  की गई है। पूजा और संजय के तीन बच्चे है। टीआई सोलंकी ने पूजा के बच्चों से बात की तो उनका कहना था कि देर रात को मम्मी और पापा के बीच में झगड़ा हुआ था। इसके बाद पापा ने मम्मी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद बच्चे सो गए थे। पुलिस ने संजय को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ के बाद ही साफ होगा कि हत्या (Murder)  उसी ने की या फिर किसी और ने की है। उधर साक्ष्य जुटाने पहुंची एफएसएल की टीम भी मौके से जानकारियां जुटा रही है। टीम का कहना है संभवत: यह हत्या का ही मामला है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) का इंतजार किया जा रहा है।

Share:

  • यूपी की इस छात्रा ने किया अनोखा प्रयोग, बनाया Covid Safety Helmet, ये हैं खूबियाँ

    Mon May 3 , 2021
    वाराणसी । कोरोना (Corona) से बचाव को लेकर कई अभिनव प्रयोग और आविष्कार हो रहे हैं। इसी कड़ी में वाराणसी (Varanasi) के एक निजी स्कूल की कक्षा छह की छात्रा ने कोविड सेफ्टी हेलमेट (Covid Safety Helmet) बनाया है। यह खास तरह का हेलमेट सुरक्षा करने के साथ ही मेडिकल इमरजेंसी (Medical emergency) में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved