
इंदौर | 15 जनवरी 2026 मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘जीरो टॉलरेंस’ अभियान (Zero Tolerance Campaign) के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस (Police) ने घेराबंदी कर तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचा है, जिनके पास से लगभग 513 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (MD) बरामद किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
घेराबंदी देख भागने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा
क्राइम ब्रांच की टीम एम.आर. 4 रोड पर संदिग्धों की तलाश में थी। सिद्धेश्वर जालंधर नाथ महादेव मंदिर के पास बाइक सवार तीन युवक पुलिस की गाड़ी देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया। मुस्तैद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
निकल निदवानिया (निवासी: मंदसौर) – इसके विरुद्ध पूर्व में भी मंदसौर में 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुकेश धनगर उर्फ बबलू (निवासी: मंदसौर)
कमलेेश गायरी (निवासी: राजस्थान)
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं (10वीं-12वीं तक शिक्षा) और दिहाड़ी पर रिपेयरिंग का काम करते हैं। कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ये तस्करी के दलदल में फंस गए।
जब्त सामान का ब्यौरा
मादक पदार्थ: 513.48 ग्राम एमडी (MD) ड्रग्स।
वाहन: एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल।
अन्य: 3 मोबाइल फोन।
कुल मशरूका: लगभग 1 करोड़ रुपये।
सस्ते में खरीदकर इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचते थे
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बाहरी क्षेत्रों से सस्ते दाम पर ड्रग्स लाकर इंदौर शहर के नशेड़ियों को ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क और मुख्य सप्लायर की तलाश में जुट गई है।
कानूनी कार्रवाई: आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 07/2026, धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी ताकि बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सके।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved