
इंदौर. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) इंदौर (Indore ) द्वारा अवैध मादक (illegal drug) पदार्थों के प्रकरणों में वर्ष 2025 में अब तक कुल 100 से अधिक कार्यवाहियां की गई जिनमें 170 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे लगभग 04 करोड़ 60 लाख से अधिक का मश्रूका जप्त किया गया है।
अपराध क्रमांक- 208/2025 , धारा- 8/22
घटना स्थल- शासकीय पशु चिकित्सालय के सामने पत्थर गोदाम रोड इंदौर
आरोपी के नाम – अमजद पिता जाफिर बेग निवासी खजराना इंदौर
जब्त माल का विवरण : – 53.39 ग्राम एमडी व एक सफेद रंग की स्कूटी गाड़ी कुल मश्रूका कीमत 6,00,000/- रुपए
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश पतारसी करने के दौरान शहर के शासकीय पशु चिकित्सालय के सामने पत्थर गोदाम रोड इंदौर क्षेत्र में दो व्यक्ति सफेद कलर की स्कूटी के साथ खड़ा दिखा जो कि गतिविधि से संदिग्ध लगा जिससे पूछताछ करने पर पुलिस को देख घबराने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका। पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम अमजद पिता जाफिर बेग निवासी खजराना इंदौर का होना बताया। जिसकी विधिवत तलाशी लेते 53.39 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD व एक सफेद रंग की स्कूटी मौके से जप्त की गई। आरोपीयो को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस कार्यवाही –
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि अधिक लाभ अर्जित करने की मंशा से सस्ते में मादक पदार्थ खरीदकर ‘MD’ इंदौर शहर में बेचना कबूला है । आरोपी से 53.39 ग्राम “MD” व एक सफेद रंग की स्कूटी जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 208/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved