
इंदौर। लोन दिलवाने के नाम पर रतलाम (Ratlam) के व्यापारी (businessman) से सवा लाख की ठगी (fraud) करने वाले प्रमुख आरोपी को भी साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसको लेकर पुलिस की टीम गाजियाबाद (Ghaziabad) जाएगी, ताकि अन्य आरोपी गिरफ्तार और दस्तावेज जब्त किए जा सकें।
कुछ दिन पहले साइबर सेल पर रतलाम (Ratlam) के व्यापारी प्रितेश कोठारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया और फिर 25 करोड़ का लोन दिलवाने के नाम पर अलग-अलग एडीएम खातों में उससे सवा करोड़ रुपए जमा करवाकर ठगी (fraud) की। जांच में गिरोह के तार गाजियाबाद (Ghaziabad) से जुड़े मिले। इस पर साइबर सेल की टीम वहां पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार कर इंदौर ले आई, लेकिन प्रमुख आरोपी प्रदीपकुमार चौहान अपने साथी चंचल चौहान के साथ फरार हो गया था, लेकिन वह अपने साथियों की जमानत करवाने के लिए इंदौर आया था। इसकी सूचना गाजियाबाद पुलिस से साइबर सेल को मिली और टीम ने उसे दबोच लिया। वह भी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। साइबर सेल के सूत्रों के अनुसार अब प्रमुख आरोपी प्रदीपकुमार को लेकर एक टीम गाजियाबाद भेजी जाएगी, ताकि वहां से प्रकरण से संबंधित जानकारी और आरोपी के साथियों को पकड़ा जा सके। वहीं पैसा किस-किस खाते में ट्रांसफर किया गया है उन खातों को ब्लॉक करवाया जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपियों ने प्रदेश में किस तरह और कितने लोगों के साथ ठगी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved