
इंदौर। इंदौर (Indore) के लसूडिया थाना क्षेत्र (Lasudia Police Station Area) में गेमिंग एप्लीकेशन (Gaming Application) बनाने वाली एक कंपनी के साथ साइबर ठगी (Cyber Fraud) और ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियों ने डेवलपर ने से नया गेमिंग एप बनवाया और भुगतान चाइनीज एक्सचेंज के माध्यम से करने की बात कही, डेवलपर ने जब इंडियन करेंसी में भुगतान मांगा तो आरोपियों ने उसके परिवार के फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर कंटेंट वायरल कर दिया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल इंदौर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को व्हाट्सएप के माध्यम से गेमिंग एप्लीकेशन बनाने का काम मिला था जिसके बाद उन्होंने गेमिंग एप्लीकेशन तैयार कर व्यापारी को भेज दिया लेकिन गेमिंग एप्लीकेशन खरीदने वालों ने इसका भुगतान चाइनीस स्टॉक एक्सचेंज की डार्क वेब के माध्यम से करने की बात कही जिस पर डेवलपर ने इंडियन करेंसी में पेमेंट करने के लिए बोला जिससे खरीददार नाराज हो गए और उन्होंने दो अलग अलग मोबाइल नंबरों से डेवलपर को व्हाट्सएप पर परेशान करना शुरू किया। इतना ही नहीं, उन्होंने डेवलपर के परिजनों की आपत्तिजनक तस्वीरें एडिट कर भेज दीं और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर इन्हें प्रसारित कर बदनाम करने की कोशिश भी की। इस ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामला सामने आने के बाद लसूडिया थाना पुलिस ने आईटी एक्ट और सोशल मीडिया स्टॉकिंग की विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों संदिग्ध नंबरों को ट्रेस कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved