
फोरलेन क्षेत्र में पहले धड़ मिला, फिर पैर भी मिला, मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची
इंदौर। बडग़ोंदा क्षेत्र (Badgonda area) में फोरलेन (Fourlane) के समीप एक शख्स की कटी लाश मिलने से सनसनी (Sensation) फैल गई। मामला हत्या (Murder) या फिर हादसे का प्रतीत हो रहा है। हालांकि धड़ से दूर पैर मिलने के चलते हत्या की आशंका ज्यादा लग रही है। मौके पर एफएसएल (FSL) टीम पहुंची है जो पता लगा रही है कि मौत का कारण क्या है। साथ ही आसपास के गांवों (Villages) में भी पूछताछ की जा रही है।
बडग़ोंदा पुलिस (Badgonda Police) ने बताया कि अवलाय गांव (Avalay Village) के पास फोरलेन (Fourlane) से करीब 5 फीट अंदर एक शख्स की कटी लाश पड़े होने की सूचना के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। पहले धड़ पड़ा मिला। तलाश करने पर एक पैर भी मिल गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लाश कद-काठी से ऊंचे-पूरे, मोटे और दाढ़ी बढ़ाए शख्स की है। पुलिस (Police) समझ नहीं पा रही है कि वह हादसे का शिकार हुआ या फिर उसकी हत्या कर कोई लाश को यहां फेंक गया। हालांकि पैर धड़ से दूर मिलने से हत्या की आशंका ज्यादा व्यक्त की जा रही है। उधर जिस हिसाब से पैर और धड़ अलग हुए दिख रहे हैं उससे इसके वाहन से कुचलने की संभावना लग रही है। आसपास के थानों में गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved