फव्वारों में अटकी, करंट से भी मौत
इंदौर। पानी में बहती लाश फव्वारों के सहारे अटक गई। एमजी रोड टीआई मनोज रत्नाकर ने बताया कि कृष्णपुरा छत्री के समीप खान नदी में फव्वारों से अटका शव मिला, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।
देशा है कि लाश कहीं और से बहकर आई है। मृतक की अनुमानित उम्र 35 साल बताई जा रही है। वह जिंस, टी-शर्ट पहना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक लाश को निकालने का प्रयास किया जा रहा था। उसके बाद ही पता चलेगा कि उसके शरीर पर चोट के निशान है अथवा नहीं। उधर गिरधर महल के सामने से दुर्गेश नामक व्यक्ति की लाश एमवाय अस्पताल लाई गई। बताया जा रहा है कि उसकी करंट से मौत हुई। वह शहर के बाहर का रहने वाला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved