इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सर्वानंद नगर में चार मंजिला आलिशान होटल ढहाई, सुबह से तोडफ़ोड़ में जुटी 8 पोकलेन

  • – 11 हजार स्क्वेयर फीट में बनी होटल 24 अवर्स की कई शिकायतें मिली थीं
  • – आज सुबह साढ़े सात बजे नगर निगम का भारी भरकम अमला क्षेत्र में पहुंचा और शुरू कर दी कार्रवाई
  • – अचानक हुई तोडफ़ोड़ से रहवासी पड़े हैरत में, 8 से 10 गलियों में जमा हुई भीड़
  • – पिछले दिनों पोकलेन पर मलबा गिरने के चलते अधिकारी ज्यादा सतर्क थे
  • – चारों कोनों से तोडफ़ोड़ के दौरान दो-दो अधिकारी तैनात कर रखे थे

इन्दौर। आज सुबह 7.30 बजे नगर निगम का भारी भरकम अमला भोलाराम उस्ताद मार्ग के समीप सर्वानंद नगर में होटल ढहाने के लिए जा पहुंचा। वहां 11 हजार स्क्वेयर फीट पर होटल बना ली गई थी, जिसकी निगम अधिकारियों के मुताबिक किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं थी। 8 पोकलेन के माध्यम से चारों कोनों से होटल को ढहाना शुरू किया। इस दौरान खास सावधानी यह रखी गई कि होटल का मलबा किसी पर ना गिरे और पहले जैसा घटनाक्रम ना हो। इससे पहले भी निगम करीब दो से तीन वर्ष पहले सर्वानंद नगर में अवैध होस्टलों पर कार्रवाई कर चुका है।

नगर निगम के अधिकारियों ने कल रात को ही सर्वानंद नगर में बड़ी कार्रवाई की तैयारी के लिए पुलिस बल के साथ-साथ रिमूवल अमले को अलर्ट कर सुबह जल्दी बुलाया था, ताकि कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके। सुबह सबसे पहले रिमूवल अमला भंवरकुआं थाने पहुंचा और उसके बाद सर्वानंद नगर भोलाराम उस्ताद मार्ग पर पहुंचने के बाद अफसरों ने कार्रवाई शुरू करा दी। होटल में तमाम अवैध गतिविधियों को लेकर निगम और पुलिस के पास शिकायतें आती रही हैं, जिसके चलते दो दिनों से अफसरों की टीम होटल के मामले में पड़ताल क र रही थी और आज सुबह कार्रवाई की रणनीति तैयार कर ली गई। निगम अफसरों के मुताबिक 11 हजार स्क्वेयर फीट में होटल 24 अवर्स का निर्माण मंजीतसिंह भाटिया द्वारा किया गया और होटल में कई कमरे बने थे, साथ ही अवैध रूप से बेसमेंट भी बना लिया गया था। वहां किए गए निर्माण की किसी प्रकार की अनुमति संबंधितों के पास नहीं थी, जिसके चलते तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई।


कुछ ही घंटो ंमें होटल की बिगाड़ दी शक्ल
सुबह पौने आठ बजे से नगर निगम ने 8 पोकलेन मशीनों के माध्यम से कार्रवाई शुरू करवा दी। चूंकि आसपास के हिस्सों में किसी प्रकार का निर्माण नहीं होने के चलते जगह खाली थी और चारों ओर से पोकलेन लगाकर होटल को ढहाना शुरू किया गया। कुछ ही घंटे में होटल का निचला हिस्सा तोड़ दिया गया था, वहीं अधिकारियों की टीम चारों कोनों पर तैनात थी, ताकि पिछले दिनों पोकलेन पर गिरे बिल्डिंग के मलबे जैसी घटना ना हो सके।

होटल में ठहरे 7 लोगों का सामान रिमूवल अमले ने निकाला बाहर
आज सुबह जब नगर निगम का अमला होटल पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो वहां विभिन्न स्थानों से आकर ठहरे 7 से 8 लोग थे, जिन्हें कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई और होटल खाली करने के लिए कहा गया। निगम की रिमूवल टीम ने वहां ठहरे यात्रियों का सामान होटल के बाहर लाकर रख दिया और उसके बाद होटल के कर्मचारियों के साथ-साथ सभी लोगों को बाहर कर कार्रवाई शुरू कराई गई।

Share:

Next Post

पहले दूध व्यापारी को ब्लैकमेल किया, फिर उसकी जमीन के कागज बनाकर बेच दी

Fri Apr 8 , 2022
इंदौर। एक वृद्ध दूध व्यापारी को ब्लैकमेल करने और फिर उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोप है कि आरोपी ने दूध व्यापारी के साथ अन्य जमीन मालिकों के साथ भी ऐसा किया है, जिसकी जांच की जा रही है। लक्ष्मीनारायण व्यास निवासी नारायणबाग की शिकायत […]