
इंदौर। थाना आजाद नगर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब मुसाखेड़ी चौराहे पर निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव नाले के पास पड़ा हुआ था और उसकी स्थिति बेहद खराब थी। नवजात के शरीर का आधे से अधिक हिस्सा जानवरों द्वारा खाया जा चुका था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कई घंटों से वहां पड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि जन्म के कुछ ही मिनट बाद शिशु को यहाँ फेंका गया होगा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को यहाँ किसने और कब छोड़ा।आजाद नगर थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि यह मामला परित्याग का है या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हुआ है। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में आक्रोश और दुख का माहौल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved