
इंदौर। आज दोपहर मतदान (Vote) के दौरान विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) के पुत्र एकलव्य सिंह गौड़ और सिंधी कांग्रेस (Sindhi Congress) नेताओं में विवाद (dispute among leaders) हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई और मामला मारपीट (Beating) तक पहुंच गया। इस मामले में पहले मनीष रिजवानी (Manish Rizwani) नमक कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) को पीटा गया, बाद में आए विलियम्स और संदवानी नमक कार्यकर्ताओं से भी विवाद हुआ और उनके साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि दोनों अस्पताल में भर्ती है इस मामले में गौड़ से भी प्रतिक्रिया लेना चाही, लेकिन उन्होंने फोन काट दिया।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved