img-fluid

इन्दौर: महिला की मौत के बाद सील किए गए अस्पताल के डॉक्टर कर रहे वाट्सऐप पर इलाज

October 29, 2025

नाम, उम्र और बीमारी पूछकर लिख रहे दवाइयां, शिकायतकर्ता का वाट्सऐप देख कलेक्टर भी चौंके

इन्दौर। इलाज में लापरवाही के बाद महिला मरीज (female patients) की मौत के बाद जिला प्रशासन ने हर्ष क्लिनिक (Harsh Clinic) सील (seal) तो कर दिया, लेकिन इस क्लीनिक में उपचार करने वाला बिना डिग्रीधारी डॉक्टर (Doctor) पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ,जिसका खामियाजा अन्य मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। यह डॉक्टर वाट्सऐप के माध्यम से अभी भी लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वाट्सऐप पर ही मरीजों को दवाइयां लिखी देख कलेक्टर तक के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल सीएमएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


हर्ष क्लिनिक के अयोग्य डॉक्टर द्वारा मां के इलाज व उसके बाद मौत से व्यथित बेटे ने न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद प्रशासन के दबाव में अस्पताल तो सील कर दिया गया, लेकिन अब भी स्वास्थ्य विभाग सिर्फ जांच का झुनझुना बजा रहा है, जबकि उक्त डॉक्टर खुलेआम लोगों का घर बैठे ही इलाज कर रहा है। ज्ञात हो कि यह क्लिनिक ज्ञानचंद पंजवानी के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन उन्होंने इसे किराये पर दे दिया। यहां वे खुद उपचार नहीं करते हैं, उनकी जगह बीएचएमएस डॉक्टर श्रीचंद ने उपचार किया। उनकी लापरवाही के कारण एक महिला मरीज की मौत हो गई। विरोध और शिकायत के बाद प्रशासन ने तुरंत क्लिनिक को भी सील कर दिया, लेकिन उपचार करने वाले डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते आज भी लगातार उक्त डॉक्टर द्वारा मरीजों का वाट्सऐप पर दवाइयां लिखकर इलाज किया जा रहा है। कलेक्टर आवेदक रोहन चौहान की शिकायत और वाट्सऐप पर दिखाए गए मैसेज के बाद चौंक गए और उन्होंने तुरंत ही सीएमएचओ डॉक्टर माधव हसानी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हालांकि विभागीय सूत्रों का मानना है कि जिन डॉक्टरों को उक्त मामले की शिकायत की जांच दी गई है, वे आवेदक का बयान लेना भी जरूरी नहीं समझ रहे हैं, जबकि डॉक्टर का कहना है कि आवेदक बयान नहीं दे रहा। इधर इसके विरोध में पीडि़त परिवार लगातार कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है, जबकि सीएमएचओ डॉक्टर हसानी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य मुद्दों पर जांच के लिए टीम गठित कर चुका है, जांच की जा रही है।

Share:

  • नेहरू स्टेडियम में 11 लाख 45 हजार की लागत से पाँच टर्फ क्रिकेट पिचों का शुभारंभ

    Wed Oct 29 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore City) के खेल प्रेमियों के लिए नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में क्रिकेट अभ्यास (Cricket Practice) हेतु पाँच आधुनिक टर्फ पिचों (Turf Pitches) का शुभारंभ किया गया। 11 लाख 45 हजार रुपये की लागत से तैयार की गई इन पिचों का उद्घाटन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया। इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved