
इंदौर। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के चौराहे पर अपने गंतव्य पर जाने के खड़ी एक महिला को साथ आरोपी नें लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया पुलिस की तत्परता से घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

महिला के साथ लिफ्ट देने के बहाने सोने के आभूषण और नगदी रुपया ठगने वाले आरोपी आदिल को पुलिस सदर बाजार में शिकायत मिलते ही CCTV कैमरे के फुटेज से आधार पर पकड़ा वारदात और मामले की जानकारी देते हुए राजेश दंडोतिया नें बताया कि इस महिला उज्जेन जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी उसी दौरान आरोपी आया और आगे छोड़ देने का कहते हुए उसे अपने साथ बैठा लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके सोने का आभूषण और नगदी ले लिए।
अधिकारी के अनुसार महिला के सोने के टाप्स आरोपी ने ठगे थे। बता दे कि आरोपी सफेद कलर की शिफ्ट डिजायर में महिला को लेकर गया था पुलिस नें गाड़ी भी जप्त की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved