
इंदौर। कलेक्टर जिला-इंदौर (Collector, District-Indore) शिवम वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी (Excise Commissioner) अभिषेक तिवारी के द्वारा दिये निर्देशानुसार आज दिनांक 27/11/2025 को नियंत्रण कक्ष प्रभारी देवेश चतुर्वेदी, उप प्रभारी मनोज अग्रवाल के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक खत्री, कमलेश सोलंकी, गोपाल यादव, पवन टिकेकर के नेतृत्व में जिला इंदौर के आबकारी स्टाफ ने वृत्त महू (Mhow) ब में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा (Illicit Liquor) के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
आज महू के भौंडिया तालाब, बंजारी, भाटखेड़ी व अन्य स्थानों पर पर दबिश दी गयी। आज की कार्यवाही में कुल 10 छापों में 08 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क व 34(f) के तहत पंजीबध्द किये गये। आज की कार्यवाही में 220 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 1850 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया |मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 230000/- रुपए है।
आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक बी डी अहिरवार, सुनील मालवीय, मीरा सिंह, आशीष जैन, मीना माल, त्रिअंबिका शर्मा, कृतिका द्विवेदी के द्वारा की गई| उक्त की गई कार्यवाही में आबकारी आरक्षक ओमप्रकाश साहू, कमलेश निहोरे, मोहित रायकवार, एलेन बघेल, विक्रम यादव, विजय सोलंकी, वीरेन्द्र पटेल, विनीता नागराज, विवेक कनाडे, संजय सिंगार, नितिन सोनी, ललित गीते, रीना भिड़े, राहुल जामोद आदि का सराहनीय योगदान रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved