img-fluid

INDORE : कंपनी के गोडाउन में भीषण आग

March 19, 2021

 


एक करोड़ से अधिक का नुकसान अनुमानित, सेटअप बॉक्स और चार्जर जले
इंदौर। मांगलिया (Mangalia) क्षेत्र में आज एक गोडाउन (Godown) में लगी भीषण आग के कारण एक करोड़ रुपए से अधिक का माल आग की भेंट चढ़ गया। एशियन डिजिटल कंपनी (Asian Digital Company), जो रिलायंस ग्रुप  (Reliance Group) की बताई जा रही है, में सुबह साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया।


आग बुझाने के लिए इंदौर से गए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे एसपी (फायर) आरएस निगवाल ने बताया कि आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। आग बुझाने के दौरान करीब 25 से अधिक टैंकर पानी लगा। बताया गया है कि आठ राज्यों में यहां से मोबाइल चार्जर, सेटअप बॉक्स और अन्य उपकरण ट्रांसपोर्ट किए जाते हैं। यहां कंपनी (Company) के कई बड़े गोडाउन भी हैं। यदि आग वहां तक पहुंचती तो बड़ा नुकसान संभव था। बताया जा रहा है कि गोडाउन के चारों ओर दीवारें भी थीं, जिन्हें जेसीबी की मदद से तोड़ा गया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

Share:

  • बब्बू-छब्बू गैंग से जुड़े थानेदार को हटाया

    Fri Mar 19 , 2021
      इंदौर। खजराना क्षेत्र (Khajrana Region) के भूमाफिया बब्बू-छब्बू (Babbu-Chabbu) से यारी निभाने वाले खजराने थाने के उपनिरीक्षक शिवकुमार मिश्रा (Shivkumar Mishra) को एसपी आशुतोष बागड़ी ने तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनका स्थानांतरण एमआईजी थाने में किया है। मिश्रा पिछले दस सालों से खजराना ((Khajrana) थाने में जमे हुए थे। आरोप है कि भूमाफिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved