
विजय मोदी, इंदौर। कनाडिया थाना (Canadian Police Station) के थाना परिसर से डेढ़ सौ मीटर दूरी पर सलोनी फॉर्म हाउस (Saloni Farm House) के सामने खाली पड़े मैदान के अंदर गजानन टेंट हाउस (Gajanan Tent House) का सामान 8 दिन पहले ही शिफ्ट किया था। रिपेयरिंग करने के लिए यहां पर इन्हें गोडाउन बनाया गया था, आज दोपहर लगभग 1:30 बजे राहगीर ने आग जलती हुई देखकर थाना कनाडिया पर सूचना दी कनाडिया थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद जमरे प्रधान आरक्षक नीरज गुर्जर व उनकी टीम मौके पर पहुंची।
View this post on Instagram
वह फायर ब्रिगेड (fire brigade) को सूचना दी थाना कनाडिया द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पाउची। कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि कल रात को गोडाउन (Godown) के पास खेत (Farm) है जहां कल रात को गेहूं के खापें जलाए गए थे शायद उसी से आग लगी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved