
इन्दौर। मांगल्या क्षेत्र के अंतर्गत राऊ खेड़ी में आज तडक़े एक चाय की पत्ती के गोडाउन और कोल्ड स्टोरेज में लगी आग के कारण लाखों का माल आग भेंट चढ़ गया। आग को बुझाने के दौरान दमकलर्मियों को पानी की किल्लत के चलते आग बुझाने में परेशान होना पड़ा। मशक्कत के दौरान आग और भडक़ गई।
बाद में नगर निगम के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। जब राऊखेड़ी स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज जो महेश मित्तल और अनिल मित्तल की भागीदारी वाला बताया जा रहा है। शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे कोल्ड स्टोरेज में फैल गई, जिसके कारण वहां रखा लाखों का माल आग की भेंट चढ़ गया। आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। आग ने पास के ही चायपत्ती के गोडाउन को अपने चपेट में ले लिया। वहां भी लाखों की चाय पत्ती जल गई। नगर निगम के 25 से ज्यादा टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी तब कदवाली गांव के कुछ किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों में आलू लेकर पहुंचे थे, लेकिन आग को देख वह उलटे पैर लौट गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved