इंदौर। इंदौर के 96 अस्पतालों को बुधवार को कोरोना वाइरस में कारगर दवा 1581 रेमडिसिवर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) मिले हैं। इसमें से 82 अस्पतालों को 737 और 14 अन्य अस्पतालों को 844 इंजेक्शन मिले है। 82 अस्पतालों को स्टाकिस्ट (Sockist) के माध्यम से और 14 अस्पतालों को सीधे दवा कंपनियों की ओर से उनके मेडिकल स्टोर को सप्लाई किए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved