
इंदौर। खड़े होकर झूला झूल रही एक बच्ची का दुपट्टा झूले की रस्सी में फंस गया और बच्ची को फांसी लग गई। इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय बच्ची को फांसी लगी, तब मां किराना दुकान पर सामान लेने गई थी।
रावजी बाजार पुलिस ने बताया कि इलमा पिता रईस निवासी रावजी बाजार की एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रांरभिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि कल उसकी मां किराना दुकान पर जाते समय उसे कहकर गई थी कि दो छोटे-भाई बहन का ध्यान रखना। इसके बाद इलमा पास में पड़ी एक प्लास्टिक की टेबल के सहारे झूले पर चढ़ी और खड़े होकर झूला झूलने लग गई। झूलने के दौरान झूला गोल घुमा और उसका दुपट्टा उसमें फंस गया और उसे फांसी लग गई। उसके मासूम भाई-बहन पूरा वाकया देख रोने लगे। इतने में मां आ गई और जैसे-तैसे फंदा खोलकर उसे पड़ोसियों की मदद से एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। इलमा की एक छोटी बहन और भाई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved