जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

गर्मियों में बढ़ जाती है स्किन टैनिंग की समस्‍या, छुटकारा दिलाने में बेहद काम आएंगे ये उपाय

नई दिल्ली (New Delhi) । गर्मियों का मौसम आ रहा है ऐसे में धूप में निकलने के कारण अक्सर त्वचा डल हो जाती है. धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग (skin tanning) हो जाती है,जिस वजह से चेहरा खराब लगने लगता है. सुंदरता में दाग लग जाती है .वैसे तो टैन से छुटकारा पाने के लिए आप पार्लर में भी ट्रीटमेंट ले सकती हैं, लेकिन पार्लर वाले ट्रीटमेंट में केमिकल का इस्तेमाल होता है आज हम आपको टैनिंग हटाने के लिए परखा हुआ घरेलू नुस्खा बता रहे हैं. इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने से फायदे मिलते हैं

दूध और केले से बना फेस पैक-
दूध और केले से बना फेस पैक (Face Pack) स्किन टैनिंग को दूर कर सकता है. इसके इस्तेमाल से ग्लो बना रहता है और आपकी स्किन मॉइस्चराइज (skin moisturize) होती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए पहले आप एक पका केला ले लें और केले को दूध के साथ मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धोकर साफ कर ले.


बेसन और एलोवेरा जेल-
बेसन और एलोवेरा (Gram flour and aloe vera) का फेस पैक भी टैनिंग हटाने के लिए उपयोगी माना जाता है. बेसन और एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप बेसन ले लें और इसमें दो से तीन चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और आधे घंटे तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर ले.

एलोवेरा और पपीते का फेस पैक-
एलोवेरा और पपीते के फेस पैक से भी टैनिंग की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है. इसे तैयार करने के लिए चार से पांच पपीते का गूदा ले लें और इसमें 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें और चेहरे और गर्दन पर सही तरीके से लगाएं. आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें और चेहरा साफ कर लें.

हल्दी शहद और एलोवेरा का फेस पैक-
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए चुटकी भर हल्दी शहद और एलोवेरा को मिला लें. इसे अच्छे से स्मूथ पेस्ट बनाएं. पेस्ट को चेहरे गर्दन और हाथ पर लगाएं. इसे 20 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर से गुनगुने पानी से धो लें आप की त्वचा ग्लोइंग दिखेगी.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

6 कोरोना मरीज मिले, सभी सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त

Sat Mar 4 , 2023
दो बच्चे भी शामिल, स्वास्थ्य विभाग का मानना – इस मौसम में सर्दी-जुकाम के मरीज मिलते ही हैं… चिंता की कोई बात नहीं , सैम्पलिंग भी कर दी है बंद इंदौर। आज-कल वैसे तो लोग कोरोना (Corona) को भूल ही गए हैं और कोई चिंता भी नहीं पालते, तो स्वास्थ्य विभाग (Heath Department) ने भी […]