img-fluid

INDORE : कोचिंग के लिए निकली थी, बस स्टॉप के पास लहूलुहान शव मिला

December 21, 2021


भंवरकुआ क्षेत्र के आईटी पार्क के सामने मिली लाश…सडक़ हादसे की संभावना
इंदौर।  आज सुबह कोचिंग (Coaching) के लिए निकली छात्रा (student) का शव बस स्टॉप (bus stop) के पास मिला। संभवत: कोई वाहन (vehicle) वाला उसे धुंध के चलते टक्कर मार गया। शव के पास जो टायर के निशान मिले उससे प्रतीत हो रहा है कि उसे बस ने टक्कर मारी होगी। पुलिस (police) सीसीटीवी कैमरों (CCTV cameras) के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगा रही है।

भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan police station area) के आईटी पार्क चौराहे ( IT park intersection) पर आज सुबह यह घटना हुई। तीन इमली पर किराए से कमरा लेकर रहने वाली 19 साल की आंचल पिता उमेशकुमार पटेल रोज की तरह कोचिंग जाने के लिए कमरे से निकली। वह आईटी पार्क चौराहे ( IT park intersection) पर भंवरकुआं (Bhanwarkuan) की तरफ जाने वाले रास्ते के बस स्टॉप के पास खड़ी होकर भंवरकुआं चौराहे तक जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। हादसा संभवत: कोहरे के चलते हुआ। आंचल के पास मिले आईडी कार्ड से पुलिस ने उसकी रूम पार्टनर को हादसे की सूचना दी। छात्रा मूल रूप से रीवा की रहने वाली थी। यहां भंवरकुआं चौराहा स्थित शर्मा एकेडमी (Sharma Academy) से पीएससी की तैयारी कर रही थी। उसके परिजनों को हादसे के बारे में बता दिया गया है। वे रीवा (Rewa) से इंदौर के लिए रवाना हुए हैं।

Share:

  • पकड़ाए सिकलीगरों से राज खुले, घर आकर बना देते हैं हथियार, 2 हजार में बंदूक, 4 हजार में पिस्टल

    Tue Dec 21 , 2021
    इंदौर।  क्राइम ब्रांच (crime branch) द्वारा अब तक की सबसे बड़ी हथियारों (weapons) की खेप (consignment) के साथ गिरफ्तार (arrested) किए गए सिकलीगर (sikliger) सहित तीन लोगों ने बताया कि सिकलीगर (sikliger) गांव में लोगों के घर जाकर दो हजार में भरवा बंदूक (gun) और चार हजार में पिस्टल (pistol) बना देता था। इसके लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved