
इंदौर। चार साल पूर्व जिस युवती की दूधिया (milkman) में सगाई (engagement) हुई थी, उसने मंगेतर (fiancé) की मौत के आठ दिन बाद फांसी (hanging) लगाकर खुदकुशी (suicide) कर ली। परिवार वाले रिश्तेदारी में बाहर गए थे और उसी दौरान उसने यह कदम उठा लिया। डीएसपी अजय वाजपेयी ने बताया कि सनावदिया (sanavadia) में रहने वाले सुरेश चौधरी की 18 वर्षीय पुत्री योगिता उर्फ मोनिका की सगाई (engagement) चार साल पूर्व दूधिया (milkman) के प्रकाश चौधरी के बेटे शुभम चौधरी के साथ तय हुई थी। शादी लॉकडाउन (lockdown) के कारण टल गई थी, जो दिवाली पर होने वाली थी। शुभम बीकॉम का छात्र था। उसने 8 जुलाई को घर में फांसी (hanging) लगा ली थी, तभी से योगिता तनाव में थी। रिश्तेदारी में सांवेर गए उसके परिजन जब घर लौटे तो बेटी फंदे पर लटकी मिली। मृतका का सुसाइड नोट (suicide note) नहीं मिला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved