
शाम की सभी बसें ढक्कनवाला कुआं से ही गईं और आईं
इंदौर। प्रशासन (Administration) द्वारा दी गई डेढ़ महीने की मोहलत के बाद भी बस संचालक (Bus operators) सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। कल जिला प्रशासन ने ऐसे ट्रेवल्स (Travels) पर कार्रवाई की और उन्हें सील किया। प्रशासन के अधिकारियों को बसों का संचालन बाहर से करने के आश्वासन के बाद भी हंस ट्रेवल्स (Hans Travels) की बसों का संचालन ढक्कनवाला कुआं (dhakkanavaala kuaan) से ही होता रहा। रोज की तरह बसें यहां से रवाना हुईं और आईं भी। वहीं दूसरी ओर भी बसें खड़ी रखकर सवारियां बिठाई गईं। दिन में कार्रवाई कर वाहवाही लूटने वाले जिम्मेदार भी कल दोपहर बाद से गायब नजर आए।
अब हंस पर कसेगा शिकंजा
बसों का संचालन बंद करने की हिदायत के साथ अब ढक्कनवाला कुआं के पास हंस ट्रेवल्स के ऑफिस को लेकर भी नगर निगम ने दस्तावेज मांगे हैं। इसी स्थान पर कोरियर कंपनी का ऑफिस, अवैध बस स्टैंड, कैंटीन, पान की दुकान और यहां तक कि पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है। पेट्रोल पंप भी ऐसी जगह है कि अगर आग लग जाए तो लोगों का भागना मुश्किल हो जाए। वहीं पेट्रोल पंप के नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा है। यही नहीं, बस अड्डे की तरह अनाउंसमेंट कर यहां ध्वनि प्रदूषण भी फैलाया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved