img-fluid

Indore: स्पा सेंटर में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट विदेशी युवक-युवतियों की रंगेहाथों गिरफ्तारी  

January 06, 2022

इंदौर। इंदौर पुलिस (Indore Police) ने गुरुवार को मसाज सेंटर (massage center) पर छापा (raid) मार कार्रवाई करते हुए हाई-प्रोफाइल (high-profile) सेक्स रैकेट (sex racket) का पर्दाफाश किया है। ये सेक्स रैकेट (sex racket)  विजयनगर (Vijayanagar) इलाके के शगुन आर्केड टाउनशिप (Arcade Township) में चल रहा था। यहां स्पा सेंटर पर छापामार (guerrilla) कार्रवाई करते हुए पुलिस (Police) ने कई विदेशी युवतियों और युवकों को रंगेहाथों पकड़ा है। हाई-प्रोफाइल (high-profile)  सेक्स रैकेट फैमिली सलून और स्पा एंड स्कीन क्लीनिक के नाम पर चल रहा था। पॉश टाउनशिप में ये सेक्स रैकेट पिछले कई दिनों से चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राहक बनकर दबिश दी और युवतियों को युवकों के साथ रंगेहाथों पकड़ा है।


इस सेंटर पर पहले भी पुलिस कार्रवाई करते हुए विदेशी युवतियों को पकड़ चुकी है लेकिन एक बार फिर से यहां गोरखधंधा शुरू हो चुका था। अब एकबार फिर स्पा सेंटर पर सेक्स रैकेट का संचालन शुरू हुआ तो पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल,पकड़ी गई, सभी युवतियों को महिला थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। वहीं,इनके दस्तावेज भी खंगाले जा रहे है।

Share:

  • Bulli Bai App: मुख्य साजिशकर्ता नीरज ने उगले राज, अब तक 4 की गिरफ्तारी

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली। बुली बाई ऐप (bully bye app)  केस में मुख्य साजिशकर्ता (main conspirator) नीरज बिश्नोई दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  के कब्जे में है। पुलिस (Police) की इंटेरोगेशन (interrogation) में उसने कई राज खोले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने ऐप बनाने और ट्विटर अकाउंट्स (accounts) को लेकर कई बातों का खुलासा किया। दिल्ली पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved