
इंदौर (Indore)। भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan Police Station Area) के अंतर्गत टावर चौराहा के पीछे स्थित सुंदरम कंपलेक्स के पास आज दोपहर वहा खड़े एक छोटा हाथी में रखें केमिकल से भरे ड्रामो में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। दमकल सूत्रों ने बताया कि गाड़ी का चालक मणिलाल जैन लोडिंग रिक्शा एमपी 09 एलएन3515 तू खड़ी कर कहीं गया था इसी बीच एक ड्रम में आग लग गई। जिसने गली में रखें केमिकल सभी पांच सभी पांच ड्रामो को चपेट में ले लिया।
दमकल सूत्रों ने बताया कि उक्त वाहन कैपिटल केयर कंपनी का था और गुरमीत नगर में उसे ले जाया जाना था। इसी बीच घटना घटित हो गई। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने करीब 13000 लीटर पानी की मदद से उसे पर नियंत्रण पाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved