img-fluid

इंदौर: एमवाय अस्पताल की चौथी मंजिल से कैदी हुआ फरार

November 29, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के एमवाय अस्पताल (MY Hospital) से एक कैदी (Prisoner) चौथी मंजिल से फरार हो गया, जो अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान लगाए गए मचान का सहारा लेकर भाग निकला, जब जेल गार्ड ने उसे बेड पर नहीं पाया, तो उसने अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद संयोगितागंज थाना पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है, फरार कैदी हत्या के मामले में जेल में बंद था।

संयोगितागंज थाना पुलिस के मुताबिक कैदी का नाम विशाल पुत्र खरदे निवासी कुलकर्णी का भट्टा निवासी इंदौर है। जिसे बीमार होने के चलते सेंट्रल जेल से इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया था और 23 नंबर वार्ड में भर्ती किया गया था। शुक्रवार को पुलिस गार्ड किसी काम से बाहर गया, तभी विशाल वार्ड से बाहर आया और बालकनी से मचान के सहारे नीचे उतरकर भाग गया।


पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक विशाल ने 2023 में बाणगंगा क्षेत्र में अपने साथियों के साथ एक युवक की हत्या की थी, जिसके बाद से वह जेल में था। उसके फरार होने की सूचना परदेशीपुरा और बाणगंगा पुलिस को दे दी गई है। वहीं इंदौर के ही परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक श्याम नगर में रहने वाली अर्चना डाबर की 6 मई 2020 को हत्या की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में मृतका के प्रेमी विशाल प्रजापति निवासी कुलकर्णी भट्टा और उसके दोस्तों सत्य नारायण पुत्र सत्यम सोलंकी और शिव नंदन पुत्र जान राठौर निवासी काशीपुरी को आरोपी बनाया था। अब पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Share:

  • पाकिस्तान में कानून संशोधन के बाद 'तानाशाह' बना आसिम मुनीर! बेलगाम हुई सत्ता, UN ने दी चेतावनी

    Sat Nov 29 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) में हाल ही में किए गए संवैधानिक संशोधनों (Constitutional Amendments) ने सत्ता संतुलन को पूरी तरह बदल दिया है. नए बदलावों के बाद सेना, खासकर मौजूदा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर (General Asim Munir) बेहद प्रभावशाली हो गए हैं. इसके उलट न्यायपालिका की शक्तियों में स्पष्ट रूप से कटौती दिखाई देती है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved