img-fluid

Indore : आधे घंटे एयरपोर्ट पर रूकेंगे कमलनाथ

May 04, 2021


इन्दौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल इंदौर आ रहे हैं, लेकिन शहर में उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। वे एयरपोर्ट पर ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से शहर के हालात को लेकर चर्चा करेंगे। कांग्रेस में दमोह उपचुनाव के बाद जोश आ गया है और जिस तरह से सत्ता छिन जाने के बाद कांग्रेसियों में मायूसी छा गई थी, उसे दमोह ने ऑक्सीजन देने का काम किया है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कल इंदौर आ रहे हैं। वे कल सुबह सबसे पहले छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कोरोना के हालातों पर चर्चा करेंगे। छिंदवाड़ा से रवाना होकर कमलनाथ पौने 12 बजे के आसपास इंदौर आएंगे। शहर में उनका कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन वे विमानतल पर ही कांग्रेस के प्रमुख चुनिंदा नेताओं से शहर के वर्तमान हालातों पर चर्चा करेंगे। इसकी सूची शहर कांग्रेस द्वारा तैयार की जा रही है। करीब आधा घंटा रूकने के बाद वे यहां से झाबुआ जिले के रानापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां विधायक स्व. कलावती भूरिया के ग्राम मोरदूंदिया पहुंचकर उनके शोक कार्यक्रम में शामिल होंगे।


Share:

  • ढाई महीने से बनकर तैयार लिंक रोड को शुभारंभ का इंतजार

    Tue May 4 , 2021
    इन्दौर। सुपर कॉरिडोर से पीथमपुर रोड को मिलाने वाला लिंक रोड पिछले ढाई महीने से बनकर तैयार हैं, लेकिन शुभारंभ के चक्कर में इसको अटका रखा है। दोनों ओर मिट्टी के ढेर लगाकर यहां बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर रखी है। इस कारण कॉरिडोर की ओर से आने वाले वाहनों को एयरपोर्ट के सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved