आईपीएस स्कूल के सामने पुलिस की नाकाबंदी में पकड़ाए तस्कर
इंदौर। तस्कर (Smugglers) नित नए तरीकों से शराब (Alcohol) और मादक पदार्थों (Drugs) की तस्करी कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में सांवेर पुलिस (Saver Police) ने रात को एक आइशर वाहन में कैरेट के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही लाखों रुपए की शराब पकड़ी।
सांवेर टीआई मोहन मालवीय (Saver TI Mohan Malviya) ने बताया कि आईपीएस स्कूल (IPS School) के पास रात को पुलिस ने चैकिंग पॉइंट (Checking Point) लगाया था, जिसमें कई वाहनों को चैक किया गया। पीले रंग की एक आइशर गाड़ी (Eicher) को रोका तो उसमें पीछे कैरेट रखे हुए थे। कैरेटों को हटाकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली। शराब देसी थी, जिसकी मात्रा 265 पेटी थी। वाहन चालक राजकुमार पिता ओमप्रकाश चौधरी निवासी धार से पूछताछ की तो वह शराब से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह शराब (Liquor) संभवत: धार ले जाई जा रही थी। शराब की कीमत लाखों में है। तीन दिन पहले शिप्रा पुलिस ने एक्रोपॉलिस कॉलेज के पास प्यूमार्क कॉलोनी में अवैध शराब पकड़ी थी, जिसकी कीमत भी लाखों की बताई जा रही है। राजेंद्र नगर पुलिस ने डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुलक सिटी से गौतम पिता गणपत निवासी लुनियापुरा और शहजाद शाह निवासी माली मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। इनके पास 78 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved