
इंदौर। आजाद नगर थाने (Azad Nagar Police Station) में पदस्थ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राजपूत (Sub Inspector Dharmendra Singh Rajput) को लोकायुक्त की टीम (Lokayukta Team) ने 1 लाख रुपए की रिश्वत (Bribery) लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दरअसल, मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है, जहा फरियादि संतोष तोमर की शिकायत की थी की उनके पिता रामचंद्र सिंह तोमर एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। एजेंसी के गार्डों ने कुछ समय पूर्व मूसा खेड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ लिया था, जिसकी पिटाई के बाद मृत्यु हो गई थी। इस प्रकरण में रामचंद्र सिंह तोमर पर भी हत्या का केस दर्ज किया गया था। बाद में उन्हें माननीय हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई।
शिकायतकर्ता संतोष तोमर का आरोप है कि जमानत के बाद सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने उन पर प्रकरण में मदद करने के नाम पर दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद राशि 1.50 लाख पर तय हुई और सोमवार को एक लाख रुपए देना तय हुआ। योजना अनुसार जैसे ही संतोष तोमर ने तय रकम दी, सब इंस्पेक्टर ने थाने के सामने पीसीओ मार्केट के पास रिश्वत की राशि ग्रहण की। उसी दौरान आसपास पहले से छुपी लोकायुक्त की टीम ने धर्मेंद्र सिंह राजपूत को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम जब्त कर आरोपी अधिकारी को हिरासत में लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved