
इंदौर: इंदौर (Indore) में एक पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) सामने आया है, जिसमे एक व्यक्ति से 64 लाख रूपए इन्वेस्ट (Invest) करवा कर धोखाधड़ी की गयी है. फरयादी एक मेट्रोमोनियल साइट पर युवती से सम्पर्क में आया था जिसके बाद युवती ने जान पहचान बढ़ाई और उसके बाद व्यक्ति से 64 लाख रूपए इन्वेस्ट करवा लिए, जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो वो शिकायत करने क्राइम ब्रांच पंहुचा जिसके बाद खुलासा हुआ की व्यक्ति के साथ पिग बुचरींग स्कैम हुआ है, अब क्राइम ब्रांच पुरे मामले में जाँच में जुटी हुई है.
इंदौर में एक व्यक्ति के साथ 64 लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, फरयादी ने पुलिस को बताया की उसके द्वारा एक मेट्रोमोनियल साइट पर अकाउंट बनाया गया था, यहाँ पर उसकी बातचीत एक युवती से हुई, धीरे धीरे युवती से बातचीत बढ़ती गयी, बातचीत में युवती ने बताया की वह एक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर है और व्यक्ति को शेयर मार्केट में मुनाफा करवा सकती है, युवती की बातो में आकर व्यक्ति ने अलग अलग प्रकार से पैसे बताये गयी वेबसाइट में निवेश करना शुरू कर दिए, फरयादी को भरोसा दिलाने के लिए अकाउंट में फायदा दिखाया गया, इसके बाद जब फरयादी ने पैसे निकालने का प्रयास किया तो पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी की वारदात हो गयी है जिसके बाद व्यक्ति क्राइम ब्रांच पंहुचा और शिकायत दर्ज करवाई, जांच में सामने आया की यह पिग बुचरींग स्कैम है जिसे लेकर पहले भी गृह मंत्रालय अडवाइजरी जारी कर चूका है,
फिलहाल इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है, क्राइम ब्रांच जांच कर रही है की किन किन खातों में पैसा गया है, उन खातों को भी फ्रिज करवाने की प्रक्रिया की जा रही है.