img-fluid

इंदौर : मेघदूत चौपाटी हटाई होटलों की पार्किंग को छूट

December 18, 2024

नेता प्रतिपक्ष ने लगाए आरोप

इंदौर। शहर (Indore) में जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है तो मेघदूत चौपाटी (Meghdoot Chowpatty) को हटा दिया जाता है और बाद में नेतानगरी (netaanagaree) के चलते ये चौपाटी फिर काबिज हो जाती है। अभी यूरेशियन समूह (Eurasian Group) की बैठक के लिए चौपाटी हटाई गई थी, उसे फिर से लगवाने का दबाव अधिकारियों पर बनाया जा रहा है। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे (chintu chowksey) का आरोप है कि चौपाटी तो हटा दी, मगर होटलों की अवैध पार्किंग (hotel parking) अभी भी हो रही है।



बीते तीन-चार दिनों से इस चौपाटी को फिर लगवाने के प्रयास नेताओं द्वारा करवाए जा रहे हैं। हालांकि निगमायुक्त शिवम वर्मा ने स्पष्ट कहा कि अब ये चौपाटी नहीं लगने दी जाएगी। दूसरी तरफ चिंटू चौकसे का आरोप है कि चौपाटी तो हटा दी, मगर सर्विस रोड पर अभी भी यातायात सुगम नहीं है। ट्रेवल्स संचालकों द्वारा बसें संचालित की जा रही है, तो रोड रोलर भी ठेकेदारों के खड़े हैं। दूसरी तरफ होटल सायाजी और होटल मेरिएट में आने वाले वाहनों की पार्किंग भी इसी रोड पर हो रही है, जिन्हें हटाने की कोई कार्रवाई अभी तक निगम अधिकारियों ने नहीं की है और भाजपा के जनप्रतिनिधि भी इस मामले में खामोश बैठे हैं। अगर चौपाटी अवैध है तो इन होटलों की पार्किंग भी अवैध ही है। सर्विस रोड का यह व्यावसायिक दुरुपयोग रोका जाना चाहिए।

Share:

  • 31 दिसंबर को रात 10 बजे बंद होकर सुबह 4 बजे खुलेगा खजराना गणेश मंदिर

    Wed Dec 18 , 2024
    मुख्यमंत्री के आगमन के साथ तिल चतुर्थी मेले की तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू, भक्तों को मिलेगी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की नई सौगात इंदौर। अभी 20 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इंदौर यात्रा के दौरान खजराना गणेश मंदिर में करोड़ों रुपए की लागत से बने भक्त निवास का लोकार्पण उनके द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved