
इंदौर। इंदौर के सुभाष नगर पानी की टंकी मे रविवार सुबह एक निगमकर्मी की लाश पड़ी मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहा था, जिसे देख कर आशंका जताई जा रही थी कि निगमकर्मी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक निगमकर्मी कुलकर्णी का भट्टा का नाम जितेंद्र पिता बाबूलाल यादव है, वह सुभाष नगर पानी की टंकी पर वाल्व मेन के पद पर पदस्थ था।
उसके के पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमे कोरोना कल के दौरान एक निगम कर्मचारी द्वारा की गई मेहनत का दर्द छिपा था। लिखा है कि उसने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जमकर मानव सेवा की इसके बावजूद कुछ लोग नीचा दिखाने का काम कर रहे थे । इसलिए वो जीना नहीं चाहता है. भगवान उन लोगों को भी खुश रखे जो उसे नीचा दिखा रहे है। पुलिस ने घटना की जानकारी दी और बताया कि मृतक डिप्रेशन में था और लॉकडाउन में की गई मेहनत का प्रतिफल उसे नहीं मिला और उसने कीटनाशक पीकर जान दे दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved