बड़ी खबर

UP के बहराइच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत, कई घायल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के बहराइच (Bahraich ) जिले में एक बड़ा रोड एक्सीडेंट (Road accident) हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हैं। हदासा ट्रक में एक गाड़ी के टकराने ( truck collision) से हुआ। गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने सोमवार सुबह टक्कर मार दी।

रिपोर्ट के मुताबिक किछौछा शरीफ दरगाह से जियारत के बाद लौट रहे जायरीनों की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ। ये भीषण सड़क हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर के शिवदाहा मोड़ पर हुआ। सड़क दुर्घटना में घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये सड़क दुर्घटना सोमवार दो नवंबर की सुबह 4 बजे की है। हादसे के वक्त गाड़ी में बैठे कई सवारी नींद में थे। भीषण टक्कर में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई थी, वहीं एक शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में घायल हुए 10 लोगों का अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। मौके पर पुलिस मौजूद है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त करके उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

इस संबंध में स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की माने तो लखीमपुर खीरी के नयापुरवा उमरा गांव के रहने वाले कुछ लोग जियारत के लिए 28 अक्टूबर को निकले थे। अम्बेडकर नगर जिले की किछौछा शरीफ दरगाह में दर्शन करने के बाद वो लोग एक नवंबर की रात दो टाटा मैजिक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बहराइच जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास एक मैजिक तो आगे निकल गई और दूसरी गाड़ी ट्रक से भिड़ गई और बड़ा सड़क हादसा हो गया।

Share:

Next Post

नेपाल में सत्ता का संघर्ष फिर तेज हुआ, ओली-प्रचंड फिर आमने सामने

Mon Nov 2 , 2020
काठमांडू । नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) और उनके विरोधी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushp Kamal Dahal Prachanda) के बीच एक बार फिर विवाद गहरा गया है. दोनों नेताओं के बीच हुई एक मुलाकात के बाद नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में मतभेद फिर से उभर गये […]