
इंदौर। नमन नमकीन के मालिक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। उसने फूड सैफ्टी के नियमों के अंर्तगत कार्रवाई करने का तर्क दिया, किंतु कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मुलजिम मोनेश पिता ओमप्रकाश अग्रवाल को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां उसकी ओर से वकील ने तर्क दिया था कि मामले में फूड एंड सैफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती थी, किंतु प्रशासन ने दबाव बनाकर धोखाधड़ी का प्रकरण बनवा दिया। अभियोजन अधिकारी ने जमानत देने का विरोध किया। हालांकि मजिस्ट्रेट विजेंद्रसिंह रावत ने मुलजिम का जमानत आवेदन निरस्त कर उसे 1 फरवरी तक जेल भेज दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved