देश

शख्स ने अमेजन से खरीदकर गोबर के उपले को खाया, इंटरनेट पर वायरल हो रहा रिव्यू

नई दिल्ली। आज आपके लिए एक बेहद अजीबोगरीब खबर है, सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ सकते हैं। दरअसल, एक शख्स ने अमेजन की वेबसाइट से गाय के गोबर से बने उपले को खरीदा और इसके बाद उसने इसे केक समझकर खा लिया। गोबर से बने उपले को अंग्रेजी में “cow dung cakes” कहते हैं, ऐसे में संभव है कि शख्स ने उपला न समझकर उसे केक समझ लिया हो और उसने इसे खा लिया। लेकिन, यह मामला तो तब सामने आया जब खुद शख्स ने उपले को खाने के बाद अमेजन पर प्रतिक्रिया देने के लिए बने कमेंट सेक्शन में इस बारे में लिखा था।

इंडिया टुडे के मुताबिक, डॉक्टर संजय अरोड़ा नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट इस घटना की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि एक दिन उपले खरीदने के लिए वह अमेजन वेबसाइट पर गए, इसके बाद प्रतिक्रिया के लिए बने कमेंट सेक्शन की तरफ उनकी नजर गई।
उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति ने गोबर के उपले को खरीदकर इस्तेमाल करने के बाद इसकी समीक्षा की थी। शख्स ने इस उपले का इस्तेमाल पूजा के दौरान हवन या अन्य सही जगहों पर न कर उसने उपले को केक समझकर खा लिया था।

इतना ही नहीं अमेजन पर उपले बेचने वाले ब्रांड व कंपनी पर सवाल उठाते हुए उस शख्स ने प्रतिक्रिया वाले बॉक्स में लिखा कि “cow dung cakes” को खरीदकर उन्होंने इसके सेवन किया लेकिन मुझे यह खाने में काफी बुरा लगा। मुझे इस केक का स्वाद घास और कीचड़ जैसा लगा। शख्स ने कहा कि यह केक सामान्य केक की तुलना में देखने में भी थोड़ा अजीब लगा। इस कमेंट का स्क्रीनशॉट को डॉक्टर संजय अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में साझा किया। इसके कैप्शन में डॉक्टर संजय ने लिखा, “ये है मेरा भारत, मैं अपने भारत से प्यार करता हूं।” सोशल मीडिया पर अब यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

Share:

Next Post

थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे समीर वर्मा

Thu Jan 21 , 2021
समीर ने 26 वर्षीय समीर ने गेम्के के खिलाफ पूरी तरह से नियंत्रण रखा और 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-9 से जीत दर्ज की।  इससे पहले, कोरोना से संक्रमित होने के कारण भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को थाईलैंड ओपन से बाहर कर दिया गया है।   बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) […]