img-fluid

इंदौर: भागीरथपुरा में शाम को फिर देंगे नर्मदा का पानी

January 08, 2026

इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal council) द्वारा आज शाम को एक बार फिर भागीरथपुरा (Bhagirathpura) क्षेत्र में नर्मदा (Narmada) की लाइन में पानी (water) छोड़ा जाएगा। इस बार भी नागरिकों को नल बंद रखने के लिए कहा जाएगा।

नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया कि कल जब नर्मदा की लाइन में पानी छोड़ा गया था, तब बहुत सारा पानी सडक़ पर बहा था। उसके पीछे कारण यह था कि एक स्थान पर पाइप जोडऩे का काम नहीं हो पाया था। इस काम को आज प्रात: से ही टीम द्वारा करना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही जिन स्थानों से पानी का लीकेज कल हुआ था उन स्थानों पर भी लीकेज को सुधारने का काम आज शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को आज शाम के पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज शाम को एक बार फिर नर्मदा की लाइन में पानी छोड़ा जाएगा। कल की तरह लोगों से नल को बंद रखने के लिए कहा जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम की टीम द्वारा लोगों के घरों तक पहुंचे नर्मदा की लाइन के पानी के सैंपल लेने का काम किया जाएगा। कल नगर निगम द्वारा 72 सैंपल लिए गए थे। आज भी नगर निगम द्वारा सैंपल लिए जाएंगे। जब तक इस लाइन में पूरी तरह से शुद्ध पानी नहीं पहुंचता है, तब तक नागरिकों को नल खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


  • भागीरथपुरा में आरओ प्लांट का सर्वे देर रात तक चला… पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे
    भागीरथपुरा क्षेत्र में पेयजल की गुणवत्ता को लेकर चल रही चिंताओं के बीच प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। क्षेत्र में संचालित पांच आरओ प्लांट पर बड़ी संख्या में रहवासी पीने के पानी के लिए निर्भर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तहसीलदार नारायण नांदेडा ने कल सभी आरओ प्लांट का स्थल निरीक्षण कर सर्वे किया।

    तहसीलदार के निर्देश पर सभी आरओ प्लांट से पानी के सैंपल लेकर देर रात तक उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला पहुंचा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम भी इस पूरी प्रक्रिया में शामिल रही। अधिकारियों के अनुसार जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आरओ प्लांट से मिलने वाला पानी पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं। अधिकारियों के अनुसार जांच का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आरओ प्लांट से वितरित किया जा रहा पानी पूरी तरह सुरक्षित और पीने योग्य है। पिछले दिनों क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायतें सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। जांच रिपोर्ट आने तक संबंधित आरओ प्लांट संचालकों को साफ-सफाई, फिल्टर बदलने और नियमित मेंटेनेंस के निर्देश भी दिए गए हैं। वर्तमान में नगर निगम द्वारा क्षेत्र में टैंकरों से निस्तार का पानी भेजा जा रहा है, जबकि पीने के लिए रहवासी आरओ प्लांट पर निर्भर हैं। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने आरओ का पानी भी उबालकर पीने की सलाह दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई और व्यवस्था तय की जाएगी।

    Share:

  • Bet Nuvo Review: Uncovering Generous Bonus Offers for GB Players

    Thu Jan 8 , 2026
    Discover Bet Nuvo's top bonus offers for GB players in this detailed review. Claim your rewards now!
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved