
इंदौर। खजराना (Khajrana) तंजीम नगर (Tanzeem Nagar) क्षेत्र में प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण (road widening) को लेकर स्थानीय नागरिकों ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल खान, जावेद खान, बंटी इमरान खान, नम्मू पठान, आदिल सिद्दीकी, जुबेर नूरानी, इकराम पटेल, अलताफ खान सहित प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को बताया कि रिंग रोड चौराहे से जमजम चौराहे तक 17 करोड़ की लागत से 60 फीट चौड़ी सड़क एवं स्टार चौराहा तक 104 फीट चौड़ी सड़क बनाने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है।
प्रतिनिधियों ने कहा कि शुरुआत स्टार चौराहा से की गई है जहाँ सेंट्रल लाइन मौजूदा सड़क से ही ली गई, लेकिन बड़े मदरसे से जमजम चौराहा तक लगभग 700 मीटर में सेंट्रल लाइन बदल दी गई है। ऐसे में 104 फीट सड़क निर्माण से गरीबों की रोज़ी-रोटी और मकान प्रभावित होंगे। उन्होंने मांग की कि इस हिस्से में सड़क की चौड़ाई 80 फीट ही रखी जाए।
श्री विजयवर्गीय ने ज्ञापन को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved