img-fluid

INDORE : 400 में से आईं सिर्फ 10 बसें, फिर रुकी बसों की सप्लाय

December 21, 2021

  • दिसंबर में शुरू होना थीं 50 बसें, लेकिन बसें ना आने के कारण शुरू नहीं हो पा रहा नई सीएनजी बसों का संचालन, अनुबंध के तहत मार्च तक सभी 400 बसें लाना जरूरी

इंदौर। शहर (City) की लाइफ लाइन (life line) कही जाने वाली सिटी बसों (city ​​buses) के काफिले में जुडऩे वाली 400 नई सीएनजी (new cng) बसें समय पर नहीं आ पा रही है, जिसके कारण इनका संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। दिसंबर में इंदौर (Indore) में 50 नई बसों को शुरू किया जाना था, लेकिन नवंबर अंत में पहली बार 10 बसें आईं और इसके बाद बसों का आना फिर रुक गया और अब तक कोई बस नहीं आई। बसों की धीमी सप्लाय (slow supply) से अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) प्रबंधन भी परेशान

AICTSLने शहर में आरामदायक और प्रदूषणमुक्त लोक परिवहन शुरू करने के लिए पहले 2019 में 400 नई सीएनजी बसें (CNG Buses) शुरू करने के टेंडर जारी किए थे। बसों को अप्रैल 2020 से शुरू किया जाना था, लेकिन महामारी के चलते लगे लॉकडाउन (lockdown) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। दूसरे लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक (unlocked) के बाद बढ़ती यात्री (passenger) संख्या देख प्रबंधन ने इन बसों को शुरू करने की योजना बनाते हुए बसें भेजने का आर्डर दिया। पहले इन बसों को नवंबर में शुरू किया जाना था, लेकिन बसें समय पर नहीं आई। पहली 10 बसें भी 29 और 30 नवंबर को इंदौर पहुंचीं। बताया गया था कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक कुल 50 बसें आ जाएंगी और बसों का संचालन शुरू किया जाएगा, लेकिन अब तक 10 बसों के बाद एक भी बस नहीं आई है। इसके कारण प्रबंधन ने इन बसों को भी शुरू नहीं किया है। बसें कब आएंगी, इसे लेकर भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

शहर के बाहरी हिस्सों को जोडऩे में काम आएंगी बसें
प्रबंधन की योजना है कि इन बसों से शहर के बाहरी हिस्से, जहां तक अभी कोई बस नहीं जाती, वहां भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके लिए 19 रूट भी तैयार किए गए हैं। ज्यादातर रूट बाहरी हिस्सों को शहर के मध्य क्षेत्र से जोड़ेंगे। इससे ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा मिल सकेगी।

मार्च तक सभी बसों का आना जरूरी
प्रबंधन द्वारा अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना के तहत जो अनुबंध किया गया है, उसके तहत इन सभी बसों के आने की अंतिम समयसीमा मार्च 2022 है। अगर तब तक सभी बसें नहीं आती हैं तो इस योजना के तहत स्वीकृत राशि लेप्स हो जाएगी और बसों के लिए भुगतान नहीं हो पाएगा। अधिकारियों की माने तो इस माह के अंत तक और जनवरी में लगभग 100 बसें आ जाएंगी, जिसके बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बसें बनाने वाली आईशर और टाटा कंपनी को समय पर बसें उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।

Share:

  • पांच योजनाओं की 600 आपत्तियों पर निर्णय के लिए प्राधिकरण ने बनाई कमेटी

    Tue Dec 21 , 2021
    आज कमेटी की पहली बैठक भी, प्रशासन, निगम, जिला पंचायत और नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारी हैं कमेटी में शामिल इंदौर। नए लैंड पुलिंग एक्ट (new land pulling act) के तहत इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने पिछले दिनों शासन की मंजूरी के बाद पांच योजनाएं टीपीएस (Schemes TPS) के तहत घोषित की, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved