img-fluid

INDORE : अनाथ बालिका की किस्मत चमकी, जाएगी फ्रांस

December 28, 2021


छावनी के राजकीय बाल संरक्षणगृह में उत्सवी माहौल
इंदौर, संतोष मिश्र।
इंदौर की एक अनाथ (Orphan) बालिका (Girl Child) फ्रांस (France) जाएगी। वहां की एक महिला ने उसे गोद लिया है। बच्ची के विदेश (Foreign) जाने से राजकीय बाल संरक्षण (Government Child Protection) में उत्सवी माहौल है। सूत्रों के अनुसार वर्ष 2016 में चाइल्ड लाइन (Child Line) के जरिए छावनी (Cantonment) स्थित राजकीय बाल संरक्षणगृह (Government Child Protection Home) में लाई गई 3 साल की बच्ची की किस्मत इतनी तेज है कि वह तीन दिन में फ्रांस जाएगी। बाल संरक्षणगृह में रहने के बाद यहां के अधिकारियों ने बालिका के परिजनों को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन नहीं मिले तो उसे विधिमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई। कुछ माह बाद विधिमुक्त होने पर भारतीय दत्तक प्राधिकरण (Adoption Authority of India) कारा दिल्ली (Delhi) में जानकारी दी गई। वहां से फ्रांस की एक महिला ने बच्ची को रिजर्व कर लिया। उसके बाद कारा में सारी काजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे एनओसी भी मिल गई। इसके बाद से इंदौर की महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की टीम ने दत्तक ग्रहण अनुमति के लिए न्यायालय में आवेदन लगाया, जहां से 2021 के सातवें महीने में अनुमति मिल गई।


आज दोपहर में बच्ची को फ्रांस की महिला के सुपुर्द करेंगे
गोद लेने वाली फ्रांस (France) की महिला कल सुबह इंदौर आ गई और यहां एक होटल (Hotel) में ठहरी हुई है। आज दोपहर में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा बच्ची को उसके सुपुर्द किया जाएगा। उसके बाद बच्ची को लेकर वह फ्रांस के सेनकोट शहर चली जाएगी।


पासपोर्ट बनने में लग गया समय
न्यायालय द्वारा अनुमति देने के बाद विभाग द्वारा बच्ची का पासपोर्ट (Passport) बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन उसमें थोड़ा समय लग गया। पासपोर्ट बनने के बाद विभाग के अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई और गोद लेने वाली मां को जानकारी दी।

Share:

  • फ्लिपकार्ट दे रहा है ये ग्रॉसरी आइटम मात्र 1 रूपये में, सिर्फ आज के लिए है मौका

    Tue Dec 28 , 2021
    नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर रोज कोई न कोई ऑफर्स (offers) आते रहते हैं, जो यूजर्स के लिए शानदार साबित होते हैं। ग्रॉसरी आइटम्स (grocery items) पर रोज धमाकेदार डिस्काउंट (Discount) मिलते हैं। कुछ दिन पहले ही एक रुपये में आधे किलो टमाटर (Tomato) मिल रहे थे। आज एक किलो आटा, घी को सिर्फ 1 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved