img-fluid

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने 4 ट्रैफिक प्रहरियों को किया सम्मानित

November 04, 2025

  • शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु जुड़ने वाले 31 नए ट्रैफिक प्रहरियों को कैप प्रदाय कर किया प्रोत्साहित
  • अभी तक 1028 ट्रैफिक प्रहरी जुड़कर, पुलिस के साथ जनसहभागिता के लिए है पूरी तरह तैयार।

इंदौर। शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही के साथ ही बेहतर यातायात व्यवस्था में आम जनमानस की सहभागिता भी बढ़े तथा सभी में यातायात नियमों के पालन के प्रति जनजागृति आए इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इंदौर पुलिस द्वारा “ट्रैफिक प्रहरी” अभियान प्रारंभ किया गया है।

उक्त अभियान से शहर के जिम्मेदार व जागरूक नागरिक जुड़ भी रहे है, जिन्हें प्रोत्साहित करने हेतु आज दिनांक 04.11.25 को पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह ने बेहतर यातायात व्यवस्था में सराहनीय कार्य करने वाले 04 ट्रैफिक प्रहरियों – 1.करण कपूर (विजयनगर चौराहा), 2.कृष्ण कुमार खंडेलवाल (पलासिया चौराहा), 3.श्याम सुंदर बिहानी (महूनाका चौराहा), 4.आरती मौर्य (बड़ा गणपति,राजवाड़ा क्षेत्र) को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


साथ ही इस अभियान से जुड़ने वाले नए 31 ट्रैफिक प्रहरियों को कैप पहनाकर प्रोत्साहित किया गया और उन्हें जैकेट, सिटी, लाइट बेटन और बेच प्रदान कर, उनके द्वारा समाजहित में जो अभिन्न सेवा देंगे, उसके लिए उनकी सराहना भी की। इस दौरान डीसीपी (प्रभारी यातायात) आनंद कलादगी व अन्य अधिकारीगण एवं जागरूक ट्रैफिक प्रहरी भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने उक्त अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान से अभी तक 1028 जिम्मेदार नागरिक जुड़ चुके है और अपनी सुविधानुसार विभिन्न चौराहों पर यातायात प्रबंधन में सहयोग भी कर रहे है। उन्होंने आमजन को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, हमारी इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात प्रबंधन एवं नियम पालन की प्रक्रिया में सहभागी बनाना है, ताकि शहर में सुचारू एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।

इससे जुड़ने के लिए दिये गए क्यूआर कोड स्कैन कर गूगल फॉर्म भर सकते हैं, अपने सुविधानुसार समय एवं स्थान का चयन कर यातायात प्रहरी के रूप में कार्य कर सकते हैं। “ट्रैफिक प्रहरी” के माध्यम से नागरिकगण यातायात पुलिस की सहायता कर सकते है और आमजन में नियमों के पालन हेतु जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।

Share:

  • बिहार में जंगलराज वालों को अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Tue Nov 4 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि बिहार में जंगलराज वालों को (Those who practice jungle raj in Bihar) अब तक की सबसे करारी हार मिलेगी (Will face the Biggest Defeat ever) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत- महिला संवाद’ कार्यक्रम में कहा कि इस चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved